प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला (West singhbhum District) के हद में बड़ाजामदा क्षेत्र के दुधविला के ग्रामीण इलाकों में नोवामुंडी भाग एक से जिला पार्षद प्रत्याशी मनीषा कुमारी द्वारा सघन दौरा किया गया। इस अवसर पर प्रत्याशी ने रहिवासियों से अपने पक्ष में समर्थन मांगा।
तूफानी दौरे के क्रम में जिप प्रत्याशी मनीषा ने ग्रामीणों को हर तरह की सुविधा सरकार से मुहैया कराए जाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रत्याशी मनीषा कुमारी ने कहा कि गांवों को शहरों से जोड़ने के लिए सड़कों के निर्माण एवं जीर्णोद्धार के प्रति उनका पूर्णत: प्रयास रहेगा।
प्रत्याशी मनीषा ने बताया कि क्षेत्र की बोकना पुलिया, भट्टी साईं पुलिया के साथ साथ कांडे नाला पुलिया के अतिरिक्त अन्य कई सड़कों पर बनी पुलिया, भारी वाहनों के आवागमन के कारण क्षतिग्रस्त हो चुकी है।
उन्होंने आम लोगों को विश्वास दिलाते हुए बताया कि सड़कों की पुलिया को ठीक कराने एवं जीर्णोद्धार कर ग्रामीणों को शहरों से सीधे संपर्क कराने के प्रति पूर्णतः प्रयास रहेगा। चुनावी दौरे के क्रम में मतदाताओं में विश्वास एवं संतोष देखा गया। मनीषा कुमारी के अपील पर वोट देने के प्रति ग्रामीणों की सहमति बनते देखी गई।
217 total views, 1 views today