जांच कर पैसा बरामदगी के लिए पीड़ित किसान ने थानाध्यक्ष को दिया आवेदन
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। राशि निकासी के बाद पिन कैंसिल करने का झांसा देकर ठग ने एटीएम कार्ड बदला और 28 हजार रूपये का निकासी कर भोले-भाले किसान को चूना लगा दिया।
मामला समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर थाना के मोतीपुर वार्ड 26 रहिवासी किसान ललन दास का बताया जा रहा है। इस संबंध में पीड़ित किसान ने ताजपुर थानाध्यक्ष को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार पीड़ित किसान ललन दास बीते 11 फरवरी को अस्पताल चौक स्थित एसबीआई के एटीएम से पैसा निकासी करने पहुंचे। पीड़ित किसान जरूरत के अनुसार राशि निकासी के बाद ज्योंही एटीएम रुम से निकलने लगा कि एटीएम के बाहर पहले से मौजूद एक युवक अंदर आते हुए कहा कि आपका पीन कैंसिल नहीं हुआ है, कैंसिल कीजिए।
किसान उसके झांसे में आकर पीन कैंसिल करने लगा लेकिन उक्त व्यक्ति ने कोई बटन दबा दिया था जिस वजह से पीन कैंसिल नहीं हो रहा था, फिर संदिग्ध युवा ने अपने को एटीएम कर्मी बताते हुए किसान का कार्ड एटीएम से खींच लिया और पल भर में उसी बैंक का दूसरा एटीएम कार्ड पकड़ा दिया।
इसके बाद स्क्रीन से मैसेज कैंसिल भी हो गया। शक होने पर पीड़ित किसान ने पुनः एटीएम में कार्ड डालकर चेक किया तो कार्ड को कैंसिल बताया। शक होने पर किसान ने कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर जो किसान के पुत्र के पास था, फोन कर पूछने पर पहले 9 हजार, पुनः 9 हजार 5 सौ एवं अंत में पुनः 9 हजार 5 सौ कुल मिलाकर 28 हजार रूपए की निकासी की जानकारी दी गयी। बचा 5 हजार रुपए किसान के पुत्र अमनदीप ने अपने जीजा के खाता पर ट्रांसफर कर 5 हजार रूपए बचाने में कामयाब रहा।
इस बाबत पीड़ित किसान ने ताजपुर थानाध्यक्ष शनि कुमार मौसम को आवेदन देकर सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपी को पकड़ने एवं रूपये बरामदगी की गुहार लगाई है। भाकपा माले प्रखंड कमिटी सदस्य ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह ने एटीएम फ्राड गिरोह का क्षेत्र में सक्रिय होने की बात बताते हुए पुलिस से गिरोह पर कारवाई करने की मांग की है।
46 total views, 1 views today