दूसरी बार जनता ने दिया आशीर्वाद, चहुमुखी विकास का सपना करेंगे साकार
संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। कहते हैं स्वस्थ्य शरीर में ही एक स्वस्थ्य मस्तिष्क का निवास होता है। यह जुमला सच साबित हुआ भी है। वैशाली जिले (vaishali district) के एक पंचायत में इसकी अनोखी झलक भी देखने को मिल रही है।
इस बार संपन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिले में कई ऐसे प्रत्याशियों की जीत हुई है, जो आम जनमानस में उत्साह भरते हुए अपनी स्थानीय संसदीय राजनीति को एक निर्धारित मुकाम तक ले जाना चाहते हैं। ऐसे तो जिले में कर्मठ नेताओं और बेहतर छवि वाले समाजसेवियों की एक फेहरिस्त है।
लेकिन समाजसेवी और वर्ष 2021 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वैशाली जिला के हद में हाजीपुर प्रखंड के अन्धरवारा पंचायत से मुखिया पद को हासिल कर दूसरी बार जन आशीर्वाद प्राप्त करने वाले पंकज कुमार शर्मा की कहानी कुछ अलग किस्म की है। साथ ही इनकी कार्य शैली के भी सभी कायल हैं।
पंचायत के शिव रंजन ठाकुर, रंजन ठाकुर के अलावा पास के ग्राम के भी कई रहिवासियों ने बताया कि इस बार फिर मुखिया पद की शपथ लेने जा रहे समाजसेवी सह विजित प्रत्याशी शर्मा की कार्य शैली एक अच्छे स्थानीय नेता की तरह है। जो किसी भी विवाद को निर्विवाद मामला बना देते हैं। साथ ही दोनों पक्षों को संतुष्ट भी कर देते हैं।
मालूम हो कि अक्सर ग्रामीण क्षेत्रों में छोटी छोटी बातों को लेकर लोग परस्पर उलझ जाते हैं और मामला पुलिस तक पहुंच जाता है। ऐसे मामलों में सामाजिक समन्वय के साथ समाजसेवी सह खेल में रूची रखने वाले शर्मा बेहतर भूमिका निभाते रहे हैं। कुछ पंचायत वासियों का यह अंदाजा है कि शर्मा को दूसरी बार जन आशीर्वाद इसे लेकर भी मिला हो।
वहीं एक खास बात जो शर्मा से जुड़ा है, वह यह कि वे स्वयं तो फिट हैं ही, साथ ही स्थानीय बच्चों के आग्रह पर ग्राउंड में भी समय निकालकर पहुंचते रहे हैं। वहां वे उन किशोरों का बेहतर मार्गदर्शन कर उन्हे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी करते रहे हैं। शिक्षा के तेज विकास में भी अपनी भूमिका बेहतर दर्ज कराने का प्रयास किया है।
आगे भी यह सोंच कायम रखने की बात कहा करते हैं। पैतृक आवास पर ही एक कार्यालय की तरह कमरे को व्यवस्थित कर उसमें वे पंचायत वासियों की फ़रियाद भी सुनते हैं और समन्वय के साथ विकास को लेकर वहां विमर्श सत्र चलाते हैं। जहां ग्राम के बुजुर्गों का अनुभव समाजसेवी शर्मा को प्राप्त होता है।
मालूम हो कि शर्मा ने अभी मुखिया पद की शपथ नहीं ली है। शपथ लेकर वे दूसरी बार पंचायत वासियों के हृदय पर एक बेहतर छाप अपनी कार्य शैली से छोड़ना चाहते हैं।
हाल ही में स्थानीय हाजीपुर विधायक के साथ सहयोग कर जिले के लोगों को बाढ़ के पानी से निजात दिलाने का प्रयास किया। जिसकी वजह से कुछ पानी का निकास संभव हो सका। जिसकी चर्चा क्षेत्र में सकारात्मक रूप में सुनी जा रही है।
125 total views, 1 views today