बंद पिछरी कोलियरी चालू करने के पक्ष में रैयतों ने किया बैठक

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल ढोरी एरिया के बंद पिछरी कोलियरी के प्रभावित रैयतों की बैठक 9 जुलाई को पिछरी में हुई।

बैठक में पिछरी वन समिति के अध्यक्ष व रैयत श्यामलाल महतो ने कहा कि पिछरी कोलियरी को प्रबंधन अविलंब चालू करने का काम करें। उन्होंने कहा कि जिन रैयतों का जमीन सत्यापन हुआ है, उन्हें सीसीएल कंपनी (CCL Company) के नियमानुसार डीआरएंडआरडी (DR&RD) की अधिग्रहित जमीन को सेटलमेंट कर रैयतों को नौकरी देने का काम किया जाये।

महतो ने कहा कि जब जब सीसीएल प्रबंधन पिछरी कोलियरी को चालू करने की प्रक्रिया शुरू करती है, तो कुछ तथाकथित विरोधी लोग जिन्हें पिछरी कोलियरी के मूल खतियानधारी रैयतों से कोई मतलब नहीं है। वैसे लोग ढोरी महाप्रबंधक को टारगेट कर उलटा पुलटा बयान देते है।

उन्होंने कहा कि हकिकत में जिनका जमीन और कागजात है, वे रैयत पेटरवार अंचल के सीओ के पास पेपर जमा कर एवं सत्यापित करवाकर सीसीएल प्रबंधन (CCL Management) को देने का काम करें। ताकि उन रैयतों का अपना हक व अधिकार मिल सके। जबकि सीसीएल प्रबंधन रैयतों को नौकरी, मुआवजा देने को तैयार है। वैसी स्थिति में सीसीएल को दोषी ठहराना सरासर गलत है।

महतो ने कहा कि पिछरी मौजा के विस्थापित रैयतो द्वारा जल्द ही बैठक कर बोकारो उपायुक्त, एसी, सीओ, सीएमडी, जीएम को मांग पत्र सौंपते हुए पिछरी कोलियरी खोलने का मांग किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ढोरी प्रबंधन ने पिछरी कोलियरी खेलने की दिशा में भी अच्छा पहल किया है।

उन्होंने ग्रामसभा के माध्यम से भी कहा है कि छह से सात माह में कोलियरी को चालू कर दिया जायेगा। इसके लिए रैयतों को भी प्रबंधन की मदद करना चाहिए, ताकि कोलियरी खुलने से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से स्थानीय रहिवासियों को रोजगार मिलेगा और आसपास के बाजारों की भी रौनक बढेगी।

साथ ही सीसीएल प्रबंधन क्षेत्र में विकास कार्य कर सकेगी। मौके पर संजय मिश्रा, ब्रजेश मिश्रा, जगदीश महतो, सहदेव महतो, त्रिपुरारी मिश्रा, नगेंद्र मिश्रा, घनश्याम साव, सरयू महतो, हेमलाल महतो आदि मौजूद थे।

 228 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *