विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। नेहरू ग्राउंड में कार्य करने आई जेसीबी मशीन को विवादों के कारण रहिवासियों ने बैरंग वापस लौटा दिया। जब जर्जर हो चुकी सामुदायिक भवन को ही जीर्णोद्धार करने की बात सामने आयी।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में पलिहारी गुरुडीह पंचायत स्थित नेहरू ग्राउंड में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से आंगनवाड़ी केंद्र भवन निर्माण का कुछ दिन पूर्व शिलान्यास स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं पंचायत प्रतिनिधि ने किया था। बताया जाता है कि 15 नवंबर को संवेदक अपने साथ जेसीबी मशीन को कार्य करने के लिए लेकर आया, किंतु यहां के रहजवासियों ने उसे बैरंग वापस लौटा दिया।
इस अवसर पर ग्राउंड में उपस्थित खिलाड़ियों एवं रहिवासियों ने विरोध दर्ज करते हुए कहा कि पंचायत का एक मात्र ग्राउंड है। इस ग्राउंड से कई युवा रक्षा क्षेत्र में नौकरी प्राप्त कर चुके हैं। कहा गया कि प्रतिदिन सुबह इस ग्राउंड में दर्जनों युवा कसरत करते हैं। बड़े-बड़े फुटबॉल मैच का भी आयोजन इसी ग्राउंड में होता रहा है।
यहां तक की प्रखंड के सरकारी विद्यालयों के बच्चों का खेलकूद प्रतियोगिता भी इसी ग्राउंड में आयोजित किया जाता है। कहा गया कि उक्त ग्राउंड में पहले से मौजूद सामुदायिक भवन जो जर्जर स्थिति में है, जनप्रतिनिधियों द्वारा इसका जीर्णोद्धार करने की बात कही गयी थी।
इस संबंध में राजकीय कृत नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय की प्रधानाध्यापिका तारामणि कच्छप ने कहा कि यह स्कूल की संपत्ति है। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन की ओर से यहां किसी भी तरह का निर्माण कार्य का कोई आदेश नहीं दिया गया है।
228 total views, 1 views today