सांसद, विधायक और सीसीएल की नजरे-इनायत की दरकार
नंद कुमार सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो नगर परिषद के वार्ड नंबर एक रामनगर निवासियों को गर्मी के दिनों में पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सीसीएल (CCL), गिरिडीह सांसद, बेरमो विधायक और फुसरो नगर परिषद को ध्यान देने की दरकार है।
ज्ञात हो कि, गर्मी बढ़ने के साथ ही बेरमो कोयलांचल में पानी की किल्लत भी होने लगी है। यहां के रहिवासियों का कहना है कि न तो पर्याप्त पानी ही लोगों को उपलब्ध हो पा रहा है और न ही बिजली। बिजली समस्या तो काफी गहराने लगी है।
कई-कई देर तक बिजली कट लगना अब आम बात हो गई है। फुसरो नगर परिषद के कई वार्डाें में भी बिजली-पानी की समस्या लोगों को अखरने लगी है। कई कॉलोनीयों और गांव में लोगों के घरों तक पर्याप्त पानी नहीं उपलब्ध हो रहा है।
कई बार तो हालत यह होती है कि जब पानी की सप्लाई छोड़ी जाती है तो उस दौरान बिजली गुल रहती है। तस्वीर बयां कर रही है कि किस कदर लोग पानी की तलाश में पानी पानी हो रहे हैं। ऐसे में जरूरत है क्षेत्र के सांसद, विधायक (MLA) और सीसीएल प्रबंधन को नजरे इनायत करने की, ताकि जन समस्याओं का समाधान संभव हो सके।
428 total views, 1 views today