जमा नही हुई राशि, बिजली बिल आया 52 हजार
अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। वैशाली के अपर समाहर्ता विनोद कुमार सिंह ने भूमि विवाद सहित विभिन्न समस्याओं से जुड़े 36 मामलों पर संज्ञान लेते हुए तत्काल सम्बंधित विभागों को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। वैशाली जिले के विभिन्न अंचलों से 10 मार्च को हाजीपुर समहरणालय पहुंचे आम जनों से साक्षात्कार कार्यक्रम में उनकी समस्याओं को अपर समाहर्त्ता ने सुनवाई की।
वैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा के निर्देश पर उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया था। अपर समाहर्त्ता सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में रहिवासियों की समस्याओं को पूरी गंभीरता से सुनने के पश्चात उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी परेशानियों को दूर कराया जाएगा।
मालूम हो कि जन साक्षात्कार कार्यक्रम में कुल 36 आवेदन प्राप्त हुए। जिस पर अपर समाहर्त्ता द्वारा संबंधित पदाधिकारी को मोबाईल पर ही जरूरी निर्देश दिया गया एवं प्राप्त आवेदनों को जिला जन शिकायत कोषांग के माध्यम से संबंधित पदाधिकारियों को भेजने का निर्देश दिया।
जानकारी के अनुसार यहां जन शिकायत के अधिकांश मामले भूमि विवाद से संबंधित थे। महुआ थाना के कन्हौली विशुन परसी वार्ड-9 के मो. मुल्तान द्वारा बताया गया कि उनके वार्ड में 8 परिवार ऐसा है जिनका बिजली का कनेक्शन काट दिया गया है।
गांव के कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा पोल से अपने जमीन से होकर तार नहीं खींचने दिया जा रहा है। इस संबंध में थाना प्रभारी को लिखित सूचना भी दी गयी है। इनका कहना था कि आठ घरों को छोड़कर पूरे वार्ड में बिजली का कनेक्शन है। बिजली नही रहने से काफी कठीनाईयों का सामना करना पड़ता है। इनके आवेदन को अपर समाहर्त्ता द्वारा कार्यपालक अभियंता विद्युत को जरूरी कार्रवाई के लिए भेजा गया है।
इसी आलोक में हाजीपुर थाना के हद में मालीपुर की सेवार्थी देवी ने बताया कि उनके पति लगन महतो के नाम से बिजली का कनेक्शन लिया गया था। उनकी मृत्यु के उपरांत बिजली बिल जमा करने के लिए वह ग्रामीणों के हाथों पैसा भेजती थी, परंतु उन लोगों ने बिजली बिल का पैसा जमा नहीं कराया।
उन्होंने बताया कि मैं वृद्ध हो चुकी हूं और मेरे उपर 52 हजार से अधिक का बिजली बिल बकाया का कागज आया है। उनके घर का विद्युत कनेक्श विभाग द्वारा काट दिया गया है। जिसके कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने बकाया बिल माफी करने का अनुरोध किया। उनके आवेदन को कार्यपालक अभियंता विद्युत को नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए भेजा गया।
गोरौल थाना के हद में रामपुर बक्तौर के धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि उनके बड़े भाई द्वारा गलत तरीके से केवाला जमीन का दाखिल खारिज करा लिया गया है। जिसके विरूद्ध मेरे द्वारा आवेदन भी दिया गया था। यह मामला न्यायालय में भी चल रहा है। उनके द्वारा सक्षम अधिकारी द्वारा स्थल निरीक्षण करा कर खाता-खेसरा का जांच कराने की मांग की गयी। उनके आवेदन को डीसीएलआर महुआ को भेजा गया।
जन्दाहा थाना के हद में ग्राम अरनियां वार्ड-10 के परमानन्द राय द्वारा बताया गया कि उनके विपक्षी द्वारा उनके केवाला जमीन जिस पर वह अपना घर बना रहें है, जबरदस्ती खून- खराबा कर जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। उनके द्वारा उचित कार्रवाई करते हुए किसी भी तरह की अप्रिय घटना रोकने की मांग की गयी। उनके आवेदन को डीसीएलआर महुआ को भेजा गया।
जन साक्षात्कार कार्यक्रम में अपर समाहर्ता विनोद कुमार सिंह के साथ उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार, जिला अप्रमाणित प्राप्तकर्ता अरूण कुमार सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी हरेन्द्र राम, पुलिस सचिव मुख्यालय देवेन्द्र प्रसाद, आरक्षित जिला जन शिकायत कोषांग वर्कती सोनाली एवं अन्य सहभागी उपस्थित थे।
114 total views, 1 views today