प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल (अनुप सिंह) ने 28 मार्च को पेटरवार प्रखंड के हद में दो पंचायत में योजनाओं का शिलान्यास किया। विधायक ने प्रखंड के हद में चलकरी उत्तरी पंचायत में एक एवं चलकरी दक्षिणी पंचायत में तीन योजनाओं का शिलान्यास किया, जिसकी लागत लगभग बारह लाख की होगी।
जानकारी के अनुसार चलकरी उत्तरी पंचायत में पार्वती देवी के घर से नरेश एवं विंदा ठाकुर के घर तक पीसीसी पथ निर्माण, चलकरी दक्षिणी पंचायत के सुसारी टोला एवं ढांगा महुआ में पीसीसी पथ निर्माण तथा फुलवारटांड़ से डायनगाढ़ा तक नहर चैनल की मरम्मती कार्य का शिलान्यास विधायक ने किया।
मौके पर विधायक अनुप सिंह के साथ कुलदीप सिंह, नारायण सिंह, राजेंद्र सिंह, राजू सिंह, शिरोमणि मंडल, कौशल रजवार, भोला शर्मा सहित कई स्थानीय रहिवासी उपस्थित थे।
225 total views, 1 views today