प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। राष्ट्रीय (National) स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) अंगवाली खंड की एक बैठक 10 जुलाई को प्रातः अंगवाली स्थित बनेथान धाम प्रांगण में आयोजित किया गया।
इस बैठक में आगामी गुरू पूर्णिमा उत्सव मनाने हेतु रूप-रेखा तैयार की गयी। साथ ही गुरू पूजन उत्सव में अधिक से अधिक संख्या में रहिवासियों लोगों की भागीदारी हो, इसपर मंथन किया गया।
आयोजित बैठक में आरएसएस (RSS in meeting Organized) के फुसरो नगर प्रचारक बासुकी जी, अनपति देवी सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य पंकज जी, जिला शारीरिक प्रमुख श्याम जी, बिरजू जी समेत अंगवाली खंड के सभी तीनों मंडल अंगवाली, चलकरी एवं चांदों के स्वयंसेवकों ने भाग लिया। जिसमे अमित मिश्रा, पंकज वर्मा, विकास शर्मा, राहुल शर्मा, सुमित शर्मा सहित कई शामिल थे।
169 total views, 1 views today