जरूरतमंद लोगों को किया गया लाभान्वित
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार,तेनुघाट (बोकारो)। गोमियां के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने 18 नवंबर को प्रखंड प्रशासन पेटरवार (Block Administration) द्वारा तेनुघाट पंचायत में आयोजित ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का जायजा लेने तेनुघाट पहुंचे।
उन्होंने आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर का निरीक्षण गहनता से किया। उन्होंने जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया।
इस अवसर पर शिविर में पहुंचे लोगों से पूर्व विधायक (MLA) ने बात की और उनकी कई समस्याओं से अवगत हुए। इस क्रम में उन्होंने चिकित्सा शिविर में नॉर्मल जांच भी करवाया। पूर्व विधायक ने कहा कि राज्य के हेमंत सोरेन सरकार द्वारा जनहित में यह सराहनीय कदम उठाया गया है।
उन्होंने अधिकारियों से भी अपील की कि इस शिविर के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम करें, ताकि शिविर का उद्देश्य सार्थक हो सके।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार चौरसिया, पशु चिकित्सक डॉ धर्मरक्षित विद्यार्थी, जेएमएम के जिला प्रवक्ता मुकेश कुमार महतो, असरफ हुसैन, उमेश महतो, राजेंद्र नायक, संजय कुमार शर्मा, तेनुघाट पंचायत प्रधान रेखा सिन्हा, पंचायत समिति सदस्य गीता सिन्हा सहित आँगनबाड़ी सेविका आदि उपस्थित थे।
426 total views, 1 views today