प्रहरी संवाददाता/बोकारो। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand academy Council) के द्वारा अष्टम वर्ग परीक्षा बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में परीक्षा केंद्र संख्या 0938 राजेंद्र उच्च विद्यालय जारंगडीह में 10 मई को शांतिपूर्वक संपन्न हो गया।
जानकारी के अनुसार आयोजित परीक्षा में कुल 12 विद्यालयों का केंद्र राजेंद्र उच्च विद्यालय में दिया गया था, जिसमें प्रथम पाली में कुल 524 विद्यार्थियों में 21 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। वही द्वितीय पाली में कुल 524 विद्यार्थियों में 22 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा कुल 12 कमरे में ली गई। जिसमें 19 वीक्षकों ने परीक्षा संपन्न कराने में योगदान दिया।
इस मौके पर केंद्र अधीक्षक सह प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने बताया कि अष्टम वर्ग की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त रहा। परीक्षा में योगदान देने वालों में दुलारचंद महतो, सविता कुमारी, धनेश्वर प्रसाद, सरिता कुमारी, मनोज कुमार यादव, सोनी देवी, रीता कुजुर, आदि।
शालिनी बारला, संतोष कुमार मल्लाह, रितु कुमार मोट, जयदीप नेयगछिया, प्रिय श्रेष्ठ, मीना कुमारी, रिचर्ड ओसवाल तिर्की, रंजू कुमारी, विजय कुमार वर्मा सहित अन्य वीक्षको ने योगदान दिया।
172 total views, 1 views today