नल का जल योजना में शिकायत के 24 घंटे के भीतर अभियंता करें जलापूर्ति-डीएम
प्रहरी संवाददाता/वैशाली (बिहार)। पुरे बिहार में अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में बढ़ती गर्मी और चिलचिलाती धूप से सभी बेचैन हैं। इसी बीच जिला प्रशासन (District Administration) वैशाली की तरफ से जिले वासियों के लिए एक राहत भरा संदेश आया है। राहत भरा इसलिए कि गर्मी से अविलंब राहत जल ही प्रदान कर सकता है। चाहे वह नल का जल हो या अन्यत्र किसी स्थान पर निकाला गया हो। मतलब तो सिर्फ जलापूर्ति से है।
उसी से जुड़ा आदेश वैशाली के जिलाधिकारी (डीएम) उदिता सिंह ने 29 अप्रैल को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभिनता को दिया। जिसमें कहा गया है कि गर्मी बढ़ी है और शिकायतें भी आ रही है। शिकायत यह कि सरकारी परियोजना से जुड़ी योजना नल का जल कहीं प्रभावी है, तो कहीं खराब है।
इसके मद्देनजर जिला प्रशासन विभाग को यह आदेश जारी करता है कि खासकर कार्यपालक अभियंता इस बात को समझें कि सिर्फ 24 घंटे के अंदर ही खराबी की शिकायतों का निपटारा हो जाना चाहिए। यह आदेश कोई मामूली आदेश विभाग के लिए नहीं होगा। कुछ खास जानकारों का मानना है कि कहीं विभागीय सुस्ती की पोल नही खुल जाए।
हालांकि जगत प्रहरी से कार्यपालक अभियंता हाजीपुर पीएचईडी की कोई बात नही हो सकी है। खास यह कि जिला समाहरणालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति यही बयान कर रहा कि विभाग को इस आदेश के अक्षरशः अनुपालन में काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है। वहीं 29 अप्रैल को जिला स्तर का एक केंद्रीकृत कंट्रोल रूम भी स्थापित हुआ।
जो दूरभाष क्रमांक- 06224 – 260220 है। इस जिला नियंत्रण कक्ष में जनता की विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतें सुनी जाएंगी। ताकि उनका क्रियान्वयन और समाधान ससमय किया जा सके। जिन विभागों की शिकायतें सुनी जानी है वे मद निषेध, खनन, निगरानी, आपूर्ति, पंचायत, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण और आपदा शामिल है।
510 total views, 1 views today