किसानों को वैसे कृषि कार्य से जोड़े, जिससे आय में हो वृद्धि-उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/देवघर (झारखंड)। देवघर जिला उपायुक्त (Deoghar district Deputy Commissioner) मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में 24 नवंबर को कृषि विभाग, जिला गव्य विकास पशुपालन विभाग के द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यो की समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभगार में किया गया।
बैठक में उपायुक्त ने वित्तिय वर्ष में खरीफ, रबी फसल के तहत किये जा रहे कार्यो के अद्यतन स्थिति से अवगत हुये। साथ हीं जिला कृषि पदाधिकारी को निदेशित किया की जिला में किसानों को वैसे कृषि कार्यो से जोड़े जिससे फसल उत्पादन के साथ-साथ किसानों के आय में भी बढ़ोतरी हो सके।
उन्होंने राष्ट्रीय बीज निगम द्वारा लक्ष्य के अनुरूप प्राप्त बीज एवं उनके प्रखंड एवं पंचयात स्तर पर वितरण की वास्तुस्थिति से अवगत हुए। साथ ही पैक्स के माध्यम से गेहूं, दाल, तिलहन आदि के बीज वितरण कार्यों की जानकारी ली।
बैठक के दौरान उपायुक्त भजंत्री ने जिला कृषि पदाधिकारी को निदेशित करते हुए कहा कि सभी प्रखंडों एवं पंचायतों में बीज वितरण के कार्यो का निरीक्षण करते रहे। साथ ही बीज वितरण के प्रतिदिन के कार्य से उपायुक्त कार्यलय को अवगत कराते रहे।
उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि जिला के किसानों को कृषि के नये तकनीकों से अवगत कराने के साथ फसल के पैदावार में बढ़ोतरी को लेकर जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर कृषि मेला, प्रदर्शनी, सेमिनार, चौपाल आदि कार्यक्रमो का आयोजन कर कृषकों को आधुनिक खेती के फायदों से अवगत कराया जाय।
साथ ही इन कार्यक्रमों के तिथि निर्धारण की जानकारी जिला स्तर पर उपलब्ध कराया जाय। उन्होंने कहा कि इन कृषि मेला, प्रदर्शनी, सेमिनार, चौपाल में जिले के प्रोग्रेसिव किसानों के सक्सेस स्टोरी की जानकारी अन्य किसानों को दिया जाय, ताकि इससे सिख लेते हुए कृषि कार्यो में और बेहतर करने हेतु किसानों को प्रेरित किया जा सके।
बैठक के क्रम में उपायुक्त भजंत्री ने जिला कृषि पदाधिकारी को कृषि आधारित प्रशिक्षण के कार्यो से जेएसएलपीएस की महिलाओं को भी जोड़ने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि हर प्रखंड से महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाय, ताकि महिलाओं को भी खेती के कार्यो से जोड़कर उन्हें आर्थिक रूप से समृद्ध एवं स्वावलंबी बनाया जा सके।
समीक्षा बैठक के क्रम में उपायुक्त ने जिला गव्य विकास विभाग द्वारा 50 प्रतिशत अनुदान पर महिलाओं को दी जाने वाली गायों के कार्यो की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने जिला पशुपालन पदाधिकारी को निदेशित किया कि कार्यो को लक्ष्य के अनुरूप करते हुए सभी योग्य लाभुकों को इसका लाभ मिले।
इस बात पर विशेष ध्यान दें। बैठक के दौरान उपायुक्त ने उपस्थित सभी अधिकारियो को निदेशित किया कि जिला अंतर्गत कृषि, पशुपालन से संबंधित कार्यो को बेहतर तरीके से करें एवं कृषि आधारित नई तकनीकों एवं योजनाओं का किसानों के बीच में व्यापक प्रचार प्रसार कराये, ताकि केंद्र एवं राज्य सारकर द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ सभी किसानों को असानी से मिल सके।
बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी कमल किशोर कुजूर, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, उपनिदेशक आत्मा मंटू कुमार एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
306 total views, 1 views today