जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए निर्देश
एस. पी. सक्सेना/देवघर (झारखंड)। प्रथम चरण के मतदान की समाप्ति के बाद 14 मई को देवघर के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री (Deputy Commissioner Manjunath Bhajantri) ने देवघर कॉलेज स्थित डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने देवघर, देवीपुर व मोहनपुर प्रखंड हेतु बनाये गए सेंटर (Center) का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त भजंत्री ने मीडिया (Media) से बातचीत करते हुए जानकारी दी कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर प्रथम चरण का मतदान पूरी तरह से निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
उन्होंने जानकारी दी कि मतदान का प्रतिशत शुरुआती एक घंटे में धीमा रहा। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, मतदान का प्रतिशत बढ़ता गया। उपायुक्त ने शांतिपूर्ण मतदान को सफल बनाने के लिए जिले के सभी मतदाताओं को बधाई दी। साथ हीं उन्होंने पंचायत चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी के सहयोग से ही शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराना संभव हो सका।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त भजंत्री ने कहा कि इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान केंद्रों पर वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को विशेष सुविधा दी गयी, जिससे उन्हें मतदान करने में काफी सहूलियत हुई। फलस्वरूप दिव्यांग मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिये। जिससे उनकी संख्या में इजाफा देखने को मिला।
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के मतदान में सेक्टर मजिस्ट्रेट 158, जोनल मजिस्ट्रेटों की संख्या 6, सुपर जोनल मजिस्ट्रेटों की संख्या 3, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी 158, मतदान कर्मियों की संख्या 3392 एवं मतदान कार्य हेतु कुल 453 वाहनों का उपयोग किया गया। वहीं आगामी 17 मई को मतगणना हेतु देवघर कॉलेज में बनाये गये स्ट्रांग रूम में मतों की गिनती की जायेगी।
इस दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र जाट, उप विकास आयुक्त डॉ कुमार ताराचंद, अनुमंडल पदाधिकारी दिनेश कुमार यादव, डीआरडीए निदेशक परमेश्वर मुंडा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रणबीर कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अमित कुमार, आदि।
गोपनीय प्रभारी विवेक कुमार मेहता, प्रखंड विकास पदाधिकारी देवघर जितेंद्र यादव, बीडीओ (BDO) मोहनपुर विवेक कुमार तथा बीडीओ देवीपुर अभय कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग व संबंधित कोषांग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
376 total views, 1 views today