मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर(समस्तीपुर)। समस्तीपुर (Samastipur) की प्रखंड प्रमुख नीलम देवी (Nilam devi) ने 19 जनवरी को क्षेत्र के असहाय जरुरतमंदो एवं गरीबों के बीच सैकड़ों कम्बल का वितरण किया। उन्होंने जितवारपुर निज़ामत, कन्हैया चौक, राधा कृष्ण मंदिर परिसर में बुज़ुर्ग, विकलांग, महिलाओं के बीच सैकड़ों कम्बल का वितरण किया।
इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख ने बताया कि मानव सेवा ही सच्ची सेवा है। मैं हमेशा ही गरीब गुरबों के बीच रही हूं और बराबर उनके दु:ख सुख में खड़ी रही हूं। मेरा परिवार भी गरीबों के साथ हमेशा खड़ा रहा है। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्ण बालक (Director Krishna Balak), संत लाल महतो, कन्हैया कुमार, गुंजन कुमार, दीपक कुमार, पंकज कुमार, ललन यादव, रामचंद्र राय, अशोक ठाकुर, देव नारायण महतो, सुनील यादव, आदित्य यादव, निखिल निराला, राजू कुमार, उमा शंकर यादव आदि दर्ज़नो लोग मौजूद थे।
243 total views, 1 views today