प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarwar Block) के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत के विभिन्न मुहल्लों में बीते वर्ष जलापूर्ति के लिये किये गये सड़कों की कटाई स्थलों को ढलाई करके ढकने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार उक्त पंचायत में कुल 13 वार्ड अंतर्गत 28 मुहल्ले हैं। अभी आधा दर्जन मुहल्ले में यह कार्य किया जा चुका है, जिसमें पिपरा टोला, रामधाम टोला आदि मुहल्ला शामिल है।
ढलाई कार्य संवेदक के कर्मचारी (Contractor’s Staff) सह मुंशी अमित शर्मा, नीताय रजवार कर रहे थे, जबकि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गौरीनाथ कपरदार, सुरेश रविदास, रियाज अहमद, गौतम पाल, जुगल रजवार, शशि ठाकुर, संतोष रजवार,सहित अन्य प्रतिनिधि अपने अपने मुहल्ले में निगरानी करेंगे।
संवेदक के प्रतिनिधि शर्मा ने बताया कि ढलाई के दौरान मुहल्ले के लोग खुद निगरानी कर रहे हैं। बता दें कि एक वर्ष पूर्व काटी गई सड़कों की ढलाई रुके रहने से बीते बरसात में कितने लोग वाहनों से तो कई साइकिलों से गिरकर चोटिल हो चुके हैं।
207 total views, 1 views today