ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो पुलिस (Bokaro Police) ने अवैध शराब के धंधेबाज पर नकेल कसते हुए तेनुघाट पुलिस के सहयोग से 80 पेटी अवैध शराब बरामद करने में सफलता हासिल किया है। तेनुघाट पुलिस किया इस सफलता पर बेरमो के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश चंद्र झा ने हर्ष व्यक्त किया है।
जानकारी के अनुसार तेनुघाट ओपी प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह ने बीते 2 मार्च की रात्रि 10 बजे गुप्त सूचना के आधार पर पेटरवार से आ रही मालवाहक गाड़ी को रूकवाकर जांच किया। जिसमें लगभग 80 पेटी शराब बरामद किया गया।
इस संबंध में ओपी प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पेटरवार से एक गाड़ी जिसकी संख्या जे एच 09 ए डब्लू 4123 में अवैध शराब लेकर आ रही है। इसी गुप्त सूचना के सत्यापन करने हेतु दो जगह चेकिंग लगाया गया। जिसमें से एक जगह जीतूडीह के पास शराब लदा टाटा एस गोल्ड गाड़ी मिली।
जिसमें 80 पेटी देसी शराब जो लगभग 1600 बोतल है। एक बोतल 600 एमएल का है, को जप्त करके थाना पर लाया गया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में थाना में कांड दर्ज कर चालाक साबिर कुरेशी को तेनुघाट जेल भेज दिया गया। इस छापेमारी में एस आई बसरुदीन अंसारी सहित शस्त्रधारी पुलिस कर्मी शामिल थे।
245 total views, 1 views today