मामला सहदेई बुजुर्ग रेलवे स्टेशन का
संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। वैशाली जिला के हद में पूर्वोत्तर रेलवे के सहदेई बुजुर्ग स्टेशन के समीप 28 मार्च को अगलगी में दस क्विंटल चावल जलकर राख बन गया।
अगलगी के बाद वहां अफरा तफरी मच गई। तत्क्षण घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और मशक्कत के बाद टीम के सदस्यों ने आग की लपटों पर काबू कर लिया।
जानकारी के अनुसार आग पर काबू पाने के बाद हीं विभागीय कर्मियों ने कुछ राहत महसूस की। काफी देर तक सभी हलकान होते रहे। मामले को लेकर पुर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी (सी पी आर ओ) से भी संपर्क किया गया।
किसी अपरिहार्य कारणवश उनसे बात नही हो सकी। मालूम हो कि घटना के बाद काफी देर तक वैशाली जिले (Vaishali district) के विभिन्न क्षेत्रों में अगलगी की उक्त घटना की चर्चा होती रही। बताया जाता है कि उक्त अगलगी की घटना में कम-से-कम दस क्विंटल चावल जलकर पुरी तरह राख़ हो गया।
222 total views, 1 views today