प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarwar Block) के हद में बिंदेश्वरी दुबे आवासीय महाविद्यालय पिछरी में 12 जनवरी को युवा दिवस के अवसर पर कॉलेज के एनएसएस (NSS) इकाई के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद की जयंती सादगी से मनाते हुए उन्हें याद किया गया। प्राचार्य डॉ रवींद्र कुमार सिंह ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया तथा सभी शिक्षकों ने उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किये।
मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ रवींद्र सिंह (Collage Principal Dr Ravindra Singh) ने अपना उदगार व्यक्त करते हुये विवेकानंद को ऐसे महापुरुष के रूप में व्याख्यातित किया, जिसमें उनके द्वारा युवाओं के शौर्य को ललकारते हुये विद्यार्थियों से परतंत्र भारत को मुक्त करने का आह्वान किया था।
साथ ही युवाओं को देशहित के रक्षार्थ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी थी। उपस्थित अन्य शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने भी अपना विचार व्यक्त किये।
मौके पर डॉ महेश चंद्र, डॉ विनय कुमार सिन्हा, डॉ राजेश सिंह, प्रो विजय कुमार गुप्ता, एके घोषाल, अभिमन्यु सिंह, डेजी सिंह, आशीष कुमार, विजय कुमार पांडेय, बासुदेव रविदास, मुकेश मिश्रा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
304 total views, 1 views today