दवा व सामग्री की हेराफेरी के लिए चल रहा फर्जीवाड़ा का खेल-सुरेन्द्र

कोविड जांच में फर्जीवाड़ा के आरोपियों पर हो कड़ी कार्रवाई-माले

एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में कल्याणपुर पीएचसी में कोविड जांच को लेकर बनाए गये जांच दल द्वारा बीते 8 जनवरी को 45 निगेटिव लोगों को फर्जी तरीके से पॉजिटिव (Positive) बताकर उनके जीवन से खिलवाड़ करने की भाकपा माले (Bhakpa Male) जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कड़े शब्दों में निंदा की है।

उन्होंने मामले की उच्च स्तरीय जांच कर लैब टेक्नीशियन दिनेश कुमार झा समेत अन्य सभी दोषियों पर महामारी एक्ट का एफआईआर दर्ज कर जेल भेजने एवं नौकरी से बर्खास्त करने की मांग की है।

उन्होंने कहा है कि कोरोना जांच (Corona Test) हेतु मिले एंटीजन कीट, दवा समेत अन्य उपचार सामग्री बचाकर निजी क्लिनिक के हाथों बेचने के कारण फर्जीवाड़ा कर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किया गया है।

माले नेता सिंह ने 12 जनवरी को मिली जानकारी का हवाला देते हुए कहा है कि पीएचसी (PHC) पर बीते 8 जनवरी को आयी आरटीपीसीआर रिपोर्ट में 114 लोगों को पोजिटिव बताया गया था। अचानक मामले में उछाल देखकर स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की उच्च स्तरीय टीम ने मामले की जांच की तो पूरे मामले फर्जी पाये गये।

माले नेता ने जांच टारगेट को पूरा करने, सामग्री बचाने, वोटर लिस्ट से नाम उतारकर सीरम जांच पैकेट बनाकर लोगों के जीवन से खिलवाड़ करने वाले को कड़ी सजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामले सिर्फ एक जगह 819 पकड़ाया तो पूरे जिले, राज्य एवं देश स्तर पर कितने होंगे। इसकी उच्च स्तरीय त्वरित जांच होना चाहिए।

 396 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *