प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट(बोकारो)। बेरमो (Bermo) अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार (Anant Kumar) ने 12 मार्च को पेटरवार प्रखंड के हद में रंगामाटी उत्क्रमित मध्य विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान विद्यालय के दो शिक्षक क्रमशः चंद्रदीप कुमार सहायक शिक्षक एवं अजीत कुमार सिन्हा प्लस टू हाई स्कूल के शिक्षक अनुपस्थित पाए गए।
अनुमंडल पदाधिकारी कुमार ने बताया कि विद्यालय में छात्रों की संख्या बहुत कम थी। अनुपस्थित शिक्षकों के विरुद्ध जिला शिक्षा पदाधिकारी को अवगत कराते हुए स्पस्टिकरण मांगा गया है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में पठन-पाठन में लगे शिक्षकों को छात्रों के प्रति ढुलमुल रवैया नहीं चलेगा। उन्होंने सभी शिक्षकों को चेतावनी दी है कि वे ससमय विद्यालय पहुंचकर छात्रों को सुचारू ढंग से पठन-पाठन कार्य प्रारंभ करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना बरतें, अन्यथा लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के ऊपर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
272 total views, 1 views today