ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बीते एक मई की शाम को आई आंधी तूफ़ान में बेरमो अनुमंडल के कई जगहों पर कई पेड़ उखड़ गए। कई घरों को नुक्सान भी हुआ। इसी क्रम में इस चलने वाली आंधी तूफान से तेनुघाट अधिवक्ता परिसर के सिरिस्ता में एक बड़ा पेड गिर जाने के कारण अधिवक्ता शंकर ठाकुर और चतुर्भुज कुमार का सिरिस्ता पुरी तरह क्षतिग्रस्त गया।
जानकारी के अनुसार आंधी तूफान के कारण उक्त सिरिस्ता के बगल का एक होटल में भी पेड़ गिरने से काफी नुक़सान हो गया। ज्ञात हो कि, एक मई रविवार होने के कारण कोर्ट बन्द रहने से लोगों का आवागमन नहीं था। जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
इसमें किसी व्यक्ति को किसी तरह का कोई घायल होने की सूचना नहीं है। घटना की सूचना के बाद अधिवक्ता वकील महतो, सुभाष कटरीयार, रतन कुमार सिन्हा, सुरेश तिवारी, प्रताप कुमार, कुंदन कुमार, सुनील कुमार आदि मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
233 total views, 1 views today