विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोमिया प्रखंड संसाधन केंद्र में एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा द्वारा अपनी मांगो के समर्थन में 5 अप्रैल को धरना प्रदर्शन किया। स्थानीय विधायक ने हर हाल में उनकी मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया।
प्रखंड संसाधन केंद्र गोमियां में लगभग 594 पारा शिक्षकों के कागजात गुम हो जाने के कारण उनका भविष्य अंधकार में जाने का डर था। पारा शिक्षकों का डाटा ई विद्या वाहिनी वेब पोर्टल में अपलोड न होने के कारण वेतन अप्रैल माह से रुक जाने का डर था। इस कारण 5 अप्रैल को बीआरसी ऑफिस के समीप 594 पारा शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन किया और व्यवस्था के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बताया जाता है कि पहले भी इसकी शिकायत कई बार पारा शिक्षकों ने बीआरसी ऑफिस (BRC Office) में बीईओ से की, मगर किसी तरह का आश्वासन नही मिला। इस कारण एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने धरने पर बैठने का फैसला लिया। इस धरना प्रदर्शन में गोमियां के स्थानीय विधायक ने शिरकत करते हुए पारा शिक्षकों से कहा कि उन्होंने कई बार विधानसभा में भी पारा शिक्षकों के हित के लिए आवाज उठाई है। आगे भी उनके हित के लिए कार्य करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि हर हाल में पारा शिक्षकों की मांग पूरी होगी। इस संबंध में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिनेश मिश्र से विधायक ने पारा शिक्षकों के संबंध में चर्चा की और कहा कि वेब पोर्टल में 10 अप्रैल तक सभी पारा शिक्षकों का डाटा अपलोड करने का कार्य करें एवं 12 अप्रैल को पुनः कार्यालय में आकर इस कार्य की स्वयं जांच करें।
मौके पर गोमिया पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद, सचिव संदीप कुमार, जिला संयुक्त सचिव पंचदेव महतो, मनोज सिंह, दिलीप कुमार, अनीता देवी, उषा देवी एवं सभी पारा शिक्षक सहित विधायक प्रतिनिधि बिपीन कुमार नायक, आजसू नेता बबलू तिवारी आदि उपस्थित थे।
288 total views, 1 views today