प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। आगामी 28 एवं 29 मार्च को प्रस्तावित दो दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने को लेकर 26 मार्च को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र (CCL B&K Area) के करगली परियोजना टीपला स्थित सिविल ऑफिस के समीप कोल्डफील्ड मजदूर यूनियन ने मीटिंग किया। अध्यक्षता शक्ति प्रसाद मंडल और संचालन एनके गुप्ता ने किया।
इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय भाषण में शक्ति प्रसाद मंडल ने कहा कि सरकारी उपक्रम बचाने के लिए यह हड़ताल बेहद जरूरी है। मजदूर हड़ताल को सफल बनाएं। क्षेत्रीय अध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार (Central government) सरकारी उपक्रमों को कौड़ियों के भाव निजी हाथों को सौंप रही है।
सरकार के इस फैसले का असर सीधे तौर पर कोयला क्षेत्र में काम करने वाले लोगों और पड़ेगा। बबलू पाल ने श्रम कानून में संशोधन को मजदूरों को गुलाम बनाने की साजिश बताया।
मौके पर अनिल सिंह, संजय कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार, राकेश सिंह, अशोक कुमार, किशोर शर्मा, के. बणवास, दिलीप कुमार रात्रे, झगरू राम, चंद्रावती देवी, लक्ष्मी देवी, सेनापति देवी, मीरा देवी, दिनेश महतो, रोहित प्रसाद महतो आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
201 total views, 1 views today