वतन के लिए मर मिटने की प्रेरणा मिलती है अमर बलिदानी से-जीएम
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के करगली गेट दुर्गा मंडप के समीप 23 मार्च को एक साथ वीर शहीद सुखदेव, राजगुरू और भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित की गई। उपस्थित लोगों ने इन तीनों शहीदों के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया और नमन किया।
इस अवसर पर 16वी लोकसभा सांसद रविंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि प्रतिमा नही राष्ट्रभक्ति की परिणाम दीप प्रज्वलित हुई है। उनके बताए मार्ग पर चलने की जरूरत है। उन्होंने सरकार से आज के दिन छुट्टी की मांग की। बीएंडके जीएम एम के राव ने कहा कि वतन के लिए मर मिटने की प्रेरणा अमर बलिदानियो से मिलती है।
उन्होने आगे भी सहयोग करने का भरोसा दिया। फुसरो नगर परिषद के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि सौन्दर्यीकरण से करगली गेट की तस्वीर बदेलगी। यहां ललपनिया के मूर्तिकार मुन्ना प्रसाद और धर्मेंद्र चौहान को अतिथियों द्वारा शाल ओढ़ाकर और उपहार देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर भाजपा (BJP) नेता विनय सिंह, विनोद महतो, अर्चना सिंह, श्रमिक नेता श्यामल कुमार सरकार, आर उनेश, विजय भोई, अरुण सिंह, विनय पाठक आदि ने संबोधित किया। यहां अतिथियों द्वारा कवि सुनील सिंह, टीडी नायक व विद्या भूषण मिश्रा आदि को अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम (Program) की अध्यक्षता गजेंद्र प्रसाद सिंह ने किया। संचालन विद्याभूषण मिश्रा ने किया।
कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा एसओपी (SOP) राजीव कुमार, सीएसआर अधिकारी निखिल अखोरी, भाई प्रमोद सिंह, टुनटुन तिवारी, दिनेश सिंह, वीरेंद्र सिंह, सुबोध सिंह पवार, शक्ति मंडल, सुशील सिंह, संतोष सिन्हा, संतोष ओझा, सुमित सिंह, कृष्ण कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
173 total views, 2 views today