फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)। न्यू कुंडोरी पैंथर क्लब तुपकाडीह (New Kundori Panther Club Tupkadih) की ओर से तांतरी खेल मैदान में नॉकआउट क्रिकेट मैच के आयोजन का प्रारंभ किया गया। जिस का फाइनल 10 जनवरी को खेला जाएगा।
मैच का उद्घाटन बीते 5 जनवरी को जरीडीह के थाना प्रभारी मोहम्मद रुस्तम एवं यूथ कांग्रेस के जिला महासचिव मनोज कुमार बरनवाल ने फीता काटकर तथा गेंद को हिट कर किया। पहले मैच में 8 ओवर में तांतरी क्लब 58 रन बनाया। इसके जवाब में कनारी क्लब ने 8 विकेट से जीत हासिल की। इस मौके पर मनोज कुमार बरनवाल ने कहा कि युवा वर्ग को खेलना जरूरी है। खेल से शारीरिक विकास होता है। क्लब के पूर्व अध्यक्ष सह नेता शशीकांत कुमार ने कहा कि तातरी उत्तरी एवं तातरी दक्षिणी पंचायत में खेल मैदान नहीं होने से खेल प्रेमियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस मौके पर जिला सचिव संजय कुमार महली, जरीडीह प्रखंड यूथ कांग्रेस नेता मनोज दास के साथ दर्जनों रहिवासी उपस्थित थे।
465 total views, 1 views today