संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। बिहार में जहरीली शराब के सेवन से लगातार हो रही मौतों के खिलाफ 7 नवंबर को भाकपा माले (Bhakpa Male) के आह्वान पर राज्यव्यापी प्रतिवाद दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिहार के सभी जिलों में बड़े पैमाने पर माले कार्यकर्ता सडकों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रतिवाद दिवस के अवसर पर भाकपा माले के वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव, माले नेता मनोज पांडेय, विनोद कुमार, विजय कुमार राय, सुरेश प्रसाद सिंह, रघुनंदन राय, देवनाथ सिंह आदि के नेतृत्व में दर्जनों भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने वैशाली जिला के हद में राजापाकर थाना क्षेत्र के रंदाहा डिहवारनी स्थान चौक बाजार में प्रतिरोध मार्च निकाल कर सभा किया।
सभा को संबोधित करते हुए किसान महासभा के राज्य अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि शराबबंदी कानून के जरिए गरीबों को प्रताड़ित कर जेल में डाला जाता है, परंतु जहरीली शराब बनाने वाले बड़े माफियाओं पर नीतीश कुमार की सरकार हाथ नहीं डालती है।
यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि बरांटी ओपी के पुलिस अवर निरीक्षक नरसिंह राम शराब कारोबारियों से पैसा लेकर शराब का कारोबार करने की छूट देते हैं, जबकि निर्दोष लोगों को परेशान करते हैं।
उन्होंने कहा कि उक्त अधिकारी वारंटी को गिरफ्तार करने के बजाय निर्दोष लोगों के घरों में बिना किसी तलाशी वारंट के रात्रि में घुस जाते हैं। यादव ने वैशाली एसपी से बरांटी ओपी के एस आई नरसिंह राम को निलंबित करने की मांग की।
उन्होंने कहा कि ऐसे ही अफसरों के कारण बिहार में पिछले दो-तीन दिनों के अंदर 41 से भी ज्यादा लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। तमाम मृतक के परिजनों को 20 20 लाख रुपए मुआवजा देने, जहरीली शराब कांड की उच्च स्तरीय जांच कराने और दोषियों को सजा देने की मांग किया गया।
297 total views, 3 views today