रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के सभी पंचायतों के गांवों में 11 फरवरी को फाइलेरिया के नियंत्रण के लिए फाइलेरिया रोधी दवा खिलाने का अभियान शुरू किया गया। इसे लेकर सेविका और सहिया द्वारा घर-घर जाकर फाइलेरिया रोधी दवा वितरित की जा रही है।
जानकारी के अनुसार यह अभियान प्रखंड के कुल 15 पंचायतों के सभी बूथों पर चलाया जा रहा है, जहां जिन्होंने पहले दवा नहीं खाई थी, उन्हें अब दवा दी जा रही है। बताया जाता है कि सेविका और सहिया की समझाने पर रहिवासी दवा लेकर खा रहे हैं, जिससे अभियान की सफलता में उनका अहम योगदान माना जा रहा है।
स्थानीय समुदाय में सेविकाओं का विश्वास इतना मजबूत है कि रहिवासी स्वेच्छा से दवा लेने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। यह अभियान फाइलेरिया जैसी घातक बीमारी को नियंत्रित करने में सहायक साबित होगा और रहिवासियों को स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
47 total views, 47 views today