प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अर्चना जोशी ने 4 मार्च को आद्रा मंडल का वार्षिक निरीक्षण किया। अपने इस दौरे पर महाप्रबंधक जोशी ने चांडिल-पुरूलिया-बोकारो-तालगड़िया-शिवबाबुडीह-भोजुडीह खंड में स्टेशनों, ब्रिज, लेवल क्रासिंग गेट, यार्ड, कॉलोनी, अस्पताल आदि का निरीक्षण किया।
चांडिल रेलवे स्टेशन से निरीक्षण की शुरुआत करते हुए जोशी ने पुरुलिया, बोकारो, शिवबाबुडीह तथा भोजुडीह स्टेशनों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उनके साथ मुख्यालय के सभी विभागीय प्रधान तथा आद्रा मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय), एवं मंडल के सभी वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान जोशी ने सुरक्षा, संरक्षा तथा साफ-सफाई पर विशेष ज़ोर दिया और ट्रेन परिचालन की संरक्षा से सम्बंधित सभी क्षेत्रों जैसे ट्रेक, ब्रिज, सिग्नल सिस्टम आदि का सघन निरीक्षण करते हुए इस क्षेत्र में चल रहे कार्यों का संज्ञान लिया। जोशी ने यात्री सुविधा पर भी विशेष रूप से ध्यान केंद्रित करते हुए मंडल में चल रहे यात्री सुविधा के कार्यों का जायज़ा लिया।
उन्होंने कहा कि यात्री सुविधा के कार्यों में और तेज़ी लाई जाएगी। उन्होंने चांडिल स्टेशन में रिनोवेटेड रिजर्व्ड लाउंज, गैंग विश्रामालय एवं पाथ-वे स्टोर, पुरूलिया में कम्पोस्ट प्लांट एवं सब आर्डिनेट रेस्ट हाउस, बोकारो में मुख्य वाणिज्य निरीक्षक आफिस, अंडर वेहिकल स्कैनर मशीन, रनिंग रूम के जिम एवं योगा सेंटर, शिवबाबुडीह में गैंग रेस्ट रूम एवं स्टाफ रेस्ट रूम इत्यादि का उद्घघाटन किया।
महाप्रबंधक ने इस बीच जन प्रतिनिधियों से मिलकर उनके सुझाव को सुने तथा बाद में ट्रेड यूनियन तथा कर्मचारी एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों और मीडिया प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात कर उनकी मागों तथा सुझावो को पर विचार-विमर्श किए।
महाप्रबंधक ने आशा व्यक्त की कि भविष्य में दक्षिण पूर्व रेलवे और आद्रा मंडल का तीव्र गति से विकास करेंगे और बेहतर यात्री सुविधा देने में सफल होंगे।
206 total views, 1 views today