वार्ड सचिव चुनने में मुखिया करते हैं मनमानी-सोनिया देवी

बीडीओ निष्पक्ष रूप से वार्ड सचिव का कराये चुनाव अन्यथा आंदोलन-सुरेन्द्र

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर प्रखंड में वार्ड सचिव के चुनाव में कोई कायदा- कानून का पालन नहीं किया जा रहा है। मुखिया एवं वार्ड मेंबर मिलकर अपने चहते को वार्ड सचिव (Ward secretary) बिना बैठक के ही चुन लेते हैं।

बीडीओ (BDO) भी वार्ड मेंबर-मुखिया के साथ हो लेते हैं। इसे लेकर अधिकांश वार्डों में विरोध के स्वर उभर रहे हैं। चहुंओर से भाकपा माले के पास आ रहे शिकायत के बाद भाकपा माले ने वार्ड सचिव चुनाव में मनमानी के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनाई है। इसके तहत वार्ड में बहुसंख्यक लोगों को ईकट्ठा कर भाकपा माले वार्ड स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेगी।

इसे लेकर रामापुर महेशपुर पंचायत में भाकपा माले प्रखंड कमिटी सदस्य सोनिया देवी ने विरोध दर्ज कराया है। वे महिलाओं के बीच सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर आंदोलन का रूख अख्तियार किया है।

इस आशय की जानकारी 21 फरवरी को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से भाकपा माले प्रखंड सचिव कॉमरेड सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने देते हुए वार्ड मेंबर, मुखिया, बीडीओ से नियम के तहत पूर्व सूचना देकर प्रचार- प्रसार के जरीये लोकतांत्रिक तरीके के वार्ड सचिव का चुनाव कराने की मांग की है।

 240 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *