प्रहरी संवाददाता/रामगढ़ (झारखंड)। स्वयं को मजदूरों का रहनुमा कहनेवाले कुछ लोग मेरी बढ़ती लोकप्रियता से घबराने लगे हैं।
यही कारण है कि वैसे तथाकथित लोग मुझे फर्जी फौजी कहकर बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं। उक्त बातें राकोमसं के केन्द्रीय महामंत्री रामेश्वर सिंह फौजी (Rameshvar singh fauji) ने 8 अगस्त को जगत प्रहरी से कही।
फौजी ने कहा कि कुछ तथाकथित, बेईमान किस्म के नेता जो मजदूरों को वर्षो से शोषण करते आ रहे हैं। उनके अंदर मेरी उपस्तिथि से बेचैनी आ गयी है।
उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा मजदूरों के काम में ब्याप्त भ्रष्टाचार खत्म करनें हेतू लगातार जन जागरण चलाया जा रहा है तथा मजदूर चौपाल लगाकर मजदूरों की ज्वलंत समस्यायों का ऑन-स्पॉट समाधान किया जा रहा है।
मजदूर आशा भरी नजरों से मेरे तरफ देखनें लगे हैं। मजदूरों में मेरी बढ़ती लोकप्रियता से घबरा कर कुछ दोगले किस्म के लोग मुझे फर्जी फौजी कहा जा रहा है।
कोयलांचल के क्रांतिकारी मजदूर साथियों वैसे लोगों का हमेशा-हमेशा के लिए मुँह बंद करने के लिए थल सेना द्वारा मुझे प्रदान किया यह पहचान पत्र है। जिसे कोई झुठला नहीं सकता है।
402 total views, 1 views today