प्रहरी संवाददाता/वैशाली(बिहार)। भूमि विवाद के एक मामले में अंचल कार्यालय द्वारा खुलेआम लापरवाही बरती जा रही है। जैसा कि विवाद से जुड़े पीड़ित पक्ष ने बताया है। साथ ही पीड़ित पक्ष ने यह भी कहा है कि जिलाधिकारी के नाम उनके एक परिजन ने पत्र भी प्रेषित किया है।
डिजिटल माध्यम से लिखे उक्त पत्र को जिलाधिकारी वैशाली तक भी पहुंचाया जाएगा। ताकि उन्हें यह स्मरण दिलाया जा सके कि उन्हें इंसाफ नहीं मिल सका है। मामला वैशाली जिले (vaishali district) के हद में सदर प्रखंड (Sadar block) के विशुनपुर वसंत पंचायत के विष्णुपुर तितीढा ग्राम से जुड़ा है। पीड़ित पक्ष के ओमप्रकाश शुक्ल के अनुसार उक्त जमीन के स्थल जांच का आदेश अंचला धिकारी हाजीपुर को बीते 20 मार्च 2021 को ही जारी किया गया है। जिसमें यह स्पष्ट रूप से निर्देश एक वरीय अधिकारी ने दिया है कि पत्र जारी होने के दो दिनों में स्थल जांच कर जांच प्रतिवेदन अधोहस्ताक्षरी को सुपुर्द करने की बात कही गई थी। जबकि इतने दिनों बीतने पर भी स्थल जांच प्रतिवेदन नहीं समर्पित होना मामले में भेदभाव बरते जाने का संकेत हो सकता है। ऐसा कहना है पीड़ित पक्ष का। विपक्षी ग्रामीणों के उक्त प्लॉट पर दावे के खिलाफ पीड़ित पक्ष की तरफ से गुहार लगाई गई थी। उसके बाद स्थल जांच का आदेश वरीय अधिकारी की तरफ से दिया गया था। जिस आदेश की अनदेखी किए जाने का आरोप पीड़ित पक्ष की तरफ से लगाया जा रहा है। जबकि तस्वीरें बतलाती है कि उक्त प्लॉट पर एक आम का बड़ा वृक्ष व् पक्का मकान भी अवस्थित है।
566 total views, 2 views today