बिहार केशरी बनें शुभम और राहुल को मिला बिहार कुमार का खिताब

हरिहर क्षेत्र मेला में कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला संपन्न

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में विश्व प्रसिद्ध हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला के जिला परिषद मैदान में कुश्ती दंगल प्रतियोगिता के फाइनल में 19 दिसंबर को कैमूर जिले का पहलवान शुभम ने बिहार केशरी का खिताब जीत लिया। जबकि भोजपुर के राहुल ने बिहार कुमार का खिताब अपने नाम करने में सफल रहा।

जानकारी के अनुसार बिहार किशोर वर्ग में भोजपुर के कुणाल कुमार ने बाजी मार ली। सोनपुर के अनुमंडल पदाधिकारी निशांत विवेक ने विजयी पहलवानों को पीतल का गदा, टाईटल, प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। ज्ञात हो कि, बिहार केशरी का खिताब पिछले वर्ष भी शुभम ने ही अपने नाम किया था। बताया जाता है कि उद्घोषक ने बाद में यह सूचना दी कि दो वर्ष पूर्व के बिहार केशरी विजेता शुभम ही थे।

जानकारी के अनुसार 19 दिसंबर को संपन्न फाइनल प्रतियोगिता को तीन वर्ग में बांटा गया था, जिसमें बिहार केशरी वर्ग, बिहार कुमार वर्ग और बिहार किशोर वर्ग शामिल हैं। भोजपुर के राहुल कुमार ने बिहार कुमार का खिताब अपने नाम किया। उन्होंने पटना के सचिन को पराजित किया। जबकि बिहार किशोर वर्ग में भोजपुर के कुणाल कुमार ने बेतिया के सुमन कुमार को हराया।

सोनपुर के जिला परिषद मैदान में आयोजित इस तीन दिवसीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में विजेता पहलवानों को सोनपुर के अनुमंडल पदाधिकारी निशांत विवेक ने पीतल की गदा, टाईटिल, प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। जिला प्रशासन सारण की देख रेख में आयोजित इस कुश्ती प्रतियोगिता में 150 पहलवान खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। इस अवसर पर काफी संख्या में दर्शक और स्थानीय युवा उपस्थित थे।

प्रतियोगिता को सफल बनाने में आउटडोर कोषांग स्पोर्टस के नजारत उप समाहर्ता रजनीश कुमार राय, जिला खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी, स्पोर्टस इवेंट मैनेजर डॉ राजेश शुभांगी, संयोजक अवधेश प्रसाद, कुश्ती संयोजक विकास कुमार सिंह, जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार, तकनीकी अधिकारी उदय तिवारी, संजीव कुमार, गौरी शंकर, राम कृष्ण, वकील राय, प्रेमचन्द ठाकुर, नरेन्द्र कुमार, रूपनारायण समेत अन्य गणमान्य जनों ने अपना विशिष्ट योगदान दिया।

 149 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *