एस. पी. सक्सेना/बोकारो। ढुलमूल प्रशासनिक व्यवस्था के बाद भी सीसीएल के सुरक्षा बलों ने अबतक अपना साहस नहीं छोड़ा है। बिना प्रशासनिक सहयोग के हीं सीसीएल के सुरक्षा बल लगातार अवैध कोयला, लोहा तस्करो के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जिसमें उन्हें लगातार सफलता मिल रहा है।
जानकारी के अनुसार बीते 21 मार्च की अर्ध रात्रि बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा के क्षेत्रीय सुरक्षा पेट्रोलिंग दल द्वारा रात्रि गस्ती के दौरान क्षेत्र के जरंगडीह के विभिन्न स्थानों में छापेमारी की गई। जिसमें सुरक्षा बलों द्वारा अवैध कोयला लदा लगभग आधा दर्जन साइकिल को ध्वस्त कर दिया गया।
छापेमारी में महाप्रबंधक कार्यालय के सुरक्षा प्रभारी महामाया पासवान, सहायक सुरक्षा निरीक्षक शीलचंद, वरीय सुरक्षा गार्ड रामचंद्र सिंह, राजेंद्र उरांव, झारखंड गृह रक्षक के सशस्त्र जवान शामिल थे।
97 total views, 1 views today