एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सीसीएल के सुरक्षा बलों द्वारा लगातार अवैध कोयला कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जिससे कोयले के अवैध कारोबार में कमी देखी जा रही है।
इसी क्रम में 10 नवंबर को बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के कथारा कोल वाशरी झिड़की साइड में क्षेत्र के सुरक्षा गस्ती दल द्वारा छापा मारकर अवैध कोयला लदा दो साइकिल सहित लगभग पांच टन कोयला बरामद किया गया। बरामद कोयले को कथारा वाशरी कोयला स्टॉक में जमा कर दिया गया, जबकि साइकिल को पुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया। नेतृत्व क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी सुनील कुमार गुप्ता स्वयं कर रहे थे।
इस अवसर पर क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र के महाप्रबंधक डी के गुप्ता के निर्देश पर क्षेत्रीय गस्ती दल एवं कथारा वाशरी गस्ती दल द्वारा कथारा वाशरी में कोयला चोरों के विरुद्ध छापामारी किया गया। छापेमारी में 2 साइकिल छतिग्रस्त कर दिया गया तथा 5 टन अवैध कोयला जप्त कर कथारा वाशरी कोयला स्टॉक में गिरा दिया गया।
गुप्ता ने बताया कि छापामारी में क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी इबरार हुसैन, कथारा वाशरी सुरक्षा प्रभारी राम चंद्र मांझी, महाप्रबंधक कार्यालय के सुरक्षा गार्ड संजय कुमार दास, झारखंड गृह रक्षा वाहिनी के मुकेश कुमार सिंह सहित दर्जनों सुरक्षा बल के जवान शामिल थे।
135 total views, 1 views today