ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद (MLA Yogendra Prasad) की उपस्थिति में ओएनजीसी (ONGC) के पदाधिकारियों, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश चंद्र झा, एवं अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार की अध्यक्षता में 23 अगस्त को बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में ओएनजीसी के साथ स्थानीय रैयतों के साथ साड़म दलाल टोला, अंबाडीह, गरूवाटांड़, हजारी पंचायत केे रैयत उपस्थित थे।
बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित एसडीपीओ कार्यालय में आयोजित बैठक में कहा गया कि वर्ष 2008-09 से ओएनजीसी का कार्य गोमियां प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चल रहा है। इस बीच ओएनजीसी के कई अधिकारी स्थानांतरण के कारण आते और जाते रहे।
रैयतों का जन समस्या का कोई भी समाधान नहीं हुआ। पूर्व विधायक प्रसाद ने कहा कि जन सुविधा को बाधित कर पदाधिकारी आते और जाते रहे, परंतु समस्या का समाधान नहीं हुआ, पूर्व विधायक ने जोरदार तरीके से अनुमंडल प्रशासन के समक्ष जन समस्याओं को रखा।
उन्होंने मांग किया कि जन समस्याओं को सुनवाई के लिए 5 सदस्यीय टीम का गठन कर जल्द से जल्द समस्याओं का निदान निकाले। रैयतों पर किये गए मुकदमा भी ओएनजीसी द्वारा वापस लेने के लिये कहा गया।
साथ हीं गांव से होकर भारी वाहन से आवागमन से हो रहे सड़क क्षति की मरम्मत का कार्य भी जल्द से जल्द कराने और खेतों का जो नुकसान हो रहा है उसका भी भरपाई करने की मांग की गयी।
333 total views, 1 views today