रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में मधुकरपुर बाजार डांड के आसपास इनदिनों अवैध गांजा, अफीम, शराब की बिक्री जोरों से की जा रही है। इससे यहां के युवा वर्ग सहित बच्चे भी बर्बाद हो रहे है। उक्त बातें 17 नवंबर को क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्त्ता ईश्वर रजक ने कही।
इसे लेकर सामाजिक कार्यकर्त्ता रजक ने बोकारो के उत्पाद विभाग के वारिय अधिकारी से मिलकर अवैध कारोबार को बंद करने की मांग की है। इस संबंध में रजक ने बताया कि सुबह होते ही युवा वर्ग के बच्चों को पहले फ्री में उसे चंगुल में फंसाया जाता है।
उसके बाद इसकी लत लग जाने पर अधिक दामों पर खरीद कर गांजा, अफीम व् दारू ऊँचे दामों में खरीद कर पीने को मजबूर होना पड़ता है। रजक ने कहा कि इसे अविलम्ब बंद नहीं किया गया तो क्षेत्र के युवा वर्ग पीढ़ी को बर्बाद होने से कोई नहीं रोक सकता है।
रजक के अनुसार अफीम और अवैध दो नंबर शराब के बिक्री बाहर लेकर बेचा जाता है। इस नेटवर्किंग में यहां के बच्चे भी शामिल है। अवैध कमाई के अवैध मकड़जाल में फंसाकर धंधेबाज़ युवा वर्ग को से यह धंधा करवाते है।
260 total views, 1 views today