प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। विहंगम योग के संत प्रवर आचार्य विज्ञान देवजी महराज 23 मार्च को देर शाम पेटरवार प्रखंड (Peterwar Block) के हद में अंगवाली के सदगुरु सदाफल देव जी महराज आश्रम सह मंदिर के प्रणेता नरेश मिश्रा के आवास में पधारे।
उनके साथ उनकी शिष्यों की टोली भी थी। यहां पर नरेश मिश्रा एवं उनके परिवार के सदस्यों ने आचार्य की तहे दिल से सत्कार एवं अगुवाई की। गुरुदेव ने भी पूरे परिवार को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
इससे पूर्व बीते 22 मार्च की संध्या वर्तमान सद्गुरु आचार्य स्वतंत्र देवजी महाराज द्वारा अंगवाली के विहंगम योग मंदिर प्रांगण में अ अंकित श्वेत धवजा रोहण कर विहंगम योग संत समाज के संस्थापक महर्षि सदाफल देव की आदमकद प्रतिमा के समक्ष ध्यान धारण किया।
यहां ध्वजारोहण के अवसर पर संत समाज द्वारा आरती वंदना कर शांति पाठ किया गया। रात्रि पहर में सद्गुरु आचार्य स्वतंत्र देव द्वारा महर्षि सदाफल देव रचित स्वर्वेद अमृत वाणी कथावाचन किया गया।
मौके पर विहंगम योग के प्रदेश अध्यक्ष आर के सिंहा, उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, केपी श्रीवास्तव, वाराणसी के अवनीश जी, बोकारो जिला प्रधान संयोजक नीलकंठ रविदास, कोयलांचल संयोजक आनंद केशरी, पंचानन साव, विभाष सिंह, जानकी यादव, प्यारेलाल यादव, नारायण मल्लाह, खिरोधर गोप सहित मुहल्ले के अनेकों रहिवासी उपस्थित थे।
1,075 total views, 1 views today