एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र (CCL Kathara Area) के जारंगडीह परियोजना आउटसोर्सिंग का बीते माह तीन दिनों तक चक्का जाम आंदोलन को लेकर कई मुद्दों पर मामला अटक गया था। इसे लेकर क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा बीते 14 जुलाई को सीसीएल मुख्यालय रांची के अधिकारी द्वारा वार्ता की बात कही गयी थी। बावजूद इसके प्रबंधन नियत तिथि को वार्ता नहीं कर पायी थी।
उक्त जानकारी देते हुए रैयत विस्थापित मोर्चा के जारंगडीह शाखा अध्यक्ष इस्लाम अंसारी तथा शाखा सचिव फिनीराम सोरेन ने 17 जुलाई को बताया कि 18 जुलाई को महाप्रबंधक कार्यालय कथारा में वार्ता आयोजित की गयी है।
विस्थापित नेताओं ने बताया कि कथारा क्षेत्र के विभागध्यक्ष योजना एवं परियोजना सतानंद शर्मा द्वारा प्रेषित पत्र (पत्रांक-महाप्रबंधक (केटीए)/स्टॉफ अधिकारी (पीएंडपी)/बैठक की सूचना/2022/1881 दिनांक-14/7/22.) के माध्यम से बताया गया कि बीते 29 जून को आहूत वार्ता में 20 सूत्री मांगो पर चर्चा के दौरान चार विन्दुओं पर सीसीएल मुख्यालय रांची के मुख्य प्रबंधक भूमि एवं राजस्व शंकर झा से वार्ता करने की सहमति बनी थी। इसी को लेकर 18 जुलाई को मुख्यतः चार बिन्दुओं पर वार्ता की जाएगी।
177 total views, 1 views today