भ्रष्टाचार कि भेंट चढ़ा राज्य संपोषित योजना के तहत निर्मित सड़क
ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार में राज्य संपोषित योजना के तहत निर्मित सड़क भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ गया है।
जानकारी के अनुसार पेटरवार प्रखंड के हद में दारिद पंचायत के जरूवाटाँड़ में 83.90 लाख रुपए की लागत से कसमार-पेटरवार मुख्य मार्ग से जरूवाटाँड़ तक डेढ़ किलोमीटर सड़क का निर्माण किया गया था।
उक्त स्थान पर भ्रष्टाचार का आलम यह है कि लाखों रुपए की लागत से तीन महीने पूर्व बनकर तैयार यह सड़क अपनी अंतिम सांसे गिन रही है। पूरी सड़क में निकली गिट्टी घटिया निर्माण सामग्री इस्तेमाल करने की पोल खोल रही है।
नवनिर्मित इस सड़क में गिट्टी सड़क से बाहर आ गई है। जो जानलेवा भी हो गई है। ग्रामीण महिला व पुरुषों ने ठेकेदार पर सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए आक्रोश जताया है। ग्रामीणों में जयनाथ महतो, चंदन कुमार, लालमोहन महतो, अनूप लाल महतो, फुदु देवी, ललिता देवी, भारती देवी, तुला देवी, भोला शंकर महतो सहित अनेक ग्रामीण रहिवासी शामिल थे।
ग्रामीणों ने बताया कि बीते वर्ष जून महीने में सड़क का शिलान्यास किया गया था। बीते 3 महीने पूर्व इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो गया। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क निर्माण के दौरान घटिया सामग्री के प्रयोग को लेकर विरोध किया गया था, परंतु ठेकेदार द्वारा शिकायतों को अनसुना करते हुए कार्य को पूरा कर लिया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य में घटिया सीमेंट एवं अन्य सामग्रियों का प्रयोग किया गया है। सड़क में गिट्टी निकल जाने से रहिवासियों को आवागमन में काफी कठिनाई हो रही है। रहिवासियों ने ठेकेदार द्वारा भ्रष्टाचार के निशान को मिटाने के लिए केमिकल का इस्तेमाल करने की बात कही गई है।
सरकार ग्रामीणों की सुविधा के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर सड़क का निर्माण कराती है। जिससे आवागमन करने में राहगीरों को कठिनाई ना हो। लेकिन ठेकेदार को इन सब बातों का कोई प्रभाव नहीं पड़ता। उसे बस अपनी झोली की फिक्र रहती है।
178 total views, 1 views today