मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर (समस्तीपुर)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर की भांजी प्रीति कुमारी का चयन बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर में होने पर राजद प्रवक्ता के समस्तीपुर जिला के हद में जितवारपुर प्रखंड के विशनपुर स्थित आवास पर बधाई देने वालो का तांता लगा रहा।
जानकारी के अनुसार राजद प्रवक्ता खुद बधाई देने आने वालों का स्वागत कर रहे थे। साथ हीं मिठाई वितरित कर रहे थे। इस संबंध में 17 जून को राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि उनकी भांजी (बड़ी बहन की बेटी) की प्रारंभिक शिक्षा मध्य विद्यालय विशनपुर में ही हुई थी। राजद प्रवक्ता के विशनपुर स्थित आवास पर पहुंच कर बधाई देने वालों में उजियारपुर विधायक आलोक कुमार मेहता, समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, मोरवा विधायक रणविजय साहू, समस्तीपुर केन्द्रीय सहकारिता बैंक के अध्यक्ष विनोद कुमार राय, पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती, राजद प्रदेश सचिव जवाहरलाल राय, राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव, राजद नेता ललन यादव, जितेन्द्र सिंह चंदेल, राकेश कुशवाहा, अरुण कुशवाहा, रविन्द्र कुमार रवि, प्रमोद कुमार राय, मनोज कुमार राय, रंजीत कुमार रम्भू, ज्योतिष महतो, मनोज पटेल, छात्र राजद जिलाध्यक्ष सतीश यादव, छात्र राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष शशि यादव, समाजसेवी इo राजेश कुमार, इo अरुण कुमार, सरपंच विष्णु राय, ट्रेड यूनियन नेता एस.के.निराला, अरविन्द कुमार, किसान नेता जयलाल राय आदि ने खुशी का इजहार करते हुए प्रीति को बधाई दिया।
मौके पर विधायक आलोक कुमार मेहता, विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन तथा विधायक रणविजय साहू ने कहा कि किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए अनुशासन व मेहनत आवश्यक है। इसके बिना किसी मुकाम तक नहीं पहुंचा जा सकता। सफलता किसी एक दिन के प्रयास से नहीं, रोज की कोशिशों से मिलती है। सफलता की इमारत ईंट दर ईंट जोड़कर ही बुलंदी तक पहुंचती है। कहा कि प्रीति की उज्जवल व सुखद भविष्य की वे सभी कामना करते हैं।
563 total views, 2 views today