एस.पी.सक्सेना/रांची(झारखंड)। झारखंड की राजधानी रांची स्थित राजेंद्र मेडिकल कॉलेज (Rajendra medical college) एवं हॉस्पिटल (रिम्स) के रेजिडेंट डॉक्टर सरकार से गुहार लगाकर थक गए हैं। एक महीने के इंतजार के बावजूद सरकारी स्तर पर बकाये वेतन पर कोई निर्णय नहीं होने के खिलाफ रिम्स के जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन में रोष है। इसे लेकर जूनियर डॉक्टर 1 मार्च से 7 दिन के लिए काला बिल्ला लगाकर सेवा देंगे। इसके बावजूद भी अगर कोई समाधान नहीं निकाला गया तो आगामी 8 मार्च से करीब 500 जूनियर डॉक्टर संपूर्ण हड़ताल पर जाएंगे। जिसमें राज्य के बाकी पाँचों मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक भी सहयोग देंगे।
ज्ञात हो कि केंद्र में जनवरी 2016 से सातवां वेतनमान लागू है। झारखंड में जनवरी 2018 से। इस बीच जनवरी 2016 से मार्च 2019 तक का भुगतान बाकी है। अबतक इसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जूनियर डॉक्टरों के अनुसार जब भी बात उठी उन्हें बस झूठे वादे किए गये। अबतक सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
264 total views, 1 views today