रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। केंद्र सरकार द्वारा चलाये गये अभियान मेरी माटी मेरा देश के तहत 22 सितंबर को कसमार प्रखंड के हद में दुर्गापुर तथा दांतू पंचायत में चावल तथा मिट्टी संग्रह किया गया।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत दुर्गापुर में मेरा मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए राजस्व ग्राम कुरको में पंचायत के मुखिया अमरेश कुमार, पंचायत समिति सदस्य अंजू देवी, उप मुखिया पंचानन महतो, पंचायत सचिव भक्तु तुरी, वार्ड सदस्य सोनी देवी, समाजसेवी धनेश्वर महतो, शिवनंदन महतो, सुनील महतो, मनीक महतो, मालती देवी, लतिका देवी आदि द्वारा चावल व् मिट्टी संग्रह किया गया।
इस अवसर पर दांतू पंचायत के मुखिया चंद्रशेखर नायक ने पंचायत के सभी सहयोगी वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य के सहयोग से मेरा माटी मेरा देश के तहत गांव में जाकर मिट्टी संग्रह का कार्यक्रम चलाया।
इस अवसर पर मुखिया नायक ने कहा कि केंद्र सरकार (Central Government) की यह महत्वाकांक्षी योजना धरातल पर कैसे उतारे सब का दायित्व बनता है। इसलिए सभी का सहयोग जरूरी है। इस मौके पर ग्रामीण रहिवासी भी बढ़ चढ़कर मिट्टी संग्रह में जुटे रहे।
77 total views, 1 views today