प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में साड़म पश्चिम पंचायत के वार्ड क्रमांक दो के पूर्व उप-मुखिया विकास जैन के पहल पर कई दिनों से खराब चापाकल को तत्काल बनाया गया।
ज्ञात हो कि, इन दिनों साड़म में पानी की बहुत ही किलत है। वहां के रहिवासियों का जीवन चापाकल पर निर्भर है। जब ग्रामीणों ने पूर्व उप मुखिया विकास जैन से चापाकल खराब होने की बात कही तो जैन ने तत्परता दिखाते हुए पीएचईडी विभाग के कनीय अभियंता (जेई) से सपंर्क कर तुरन्त चापाकल की मरम्मत कराया। जिससे स्थानीय रहिवासियो मे उत्साह देखा जा रहा है।
248 total views, 1 views today