फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। जिला प्रशासन के सहयोग से बोकारो जिला में निजी सुरक्षा एजेंसी एसआईएस द्वारा जवान एवं सुपरवाइजर की भर्ती शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। शिविर में बड़ी संख्या में क्षेत्र के युवा वर्ग भाग ले रहे हैं।
जानकारी के अनुसार एसआईएस निजी सुरक्षा एजेंसी द्वारा 23 मार्च को सियालजोरी थाना परिसर में, 24 मार्च को बरमसिया थाना परिसर में, 25 मार्च को माराफारी थाना परिसर में, 27 मार्च को बालिडीह थाना परिसर में, 28 मार्च को जारीडीह थाना परिसर में, 29 मार्च को कसमार थाना परिसर में, आदि।
30 मार्च को पेटरवार थाना परिसर में, 31 मार्च को गोमियां थाना परिसर में, 4 अप्रैल को आईईएल थाना परिसर में, 5 अप्रैल को बोकारो थर्मल थाना परिसर में, 6 अप्रैल को बेरमो थाना परिसर में, 7 अप्रैल को नावाडीह थाना परिसर में, 8 अप्रैल को चंद्रपुरा थाना परिसर में, 10 अप्रैल को चास थाना परिसर में तथा अंतिम भर्ती कैंप आगामी 11 अप्रैल को चंदनकियारी थाना परिसर में शिविर लगाकर बोकारो जिला के युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।
बताया जाता है कि सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर की भर्ती कैंप का आयोजन किया जा रहा है। भर्ती अधिकारी मुकेश दुबे ने 22 मार्च को बताया कि सुरक्षा जवान का पद 525 एवं सुरक्षा सुपरवाइजर का 80 पदों पर बहाली ली जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला के सभी थाना क्षेत्र में भर्ती शिविर लगाया जाएगा, जिसमें वैसे पढ़े लिखे एवं शिक्षित बेरोजगार नवयुवक शामिल हो सकते हैं।
जिनकी आयु 21 वर्ष, पूर्ण वजन 56 किलो एवं ऊंचाई 168 सेंटीमीटर हो। वैसे इच्छुक उम्मीदवार तिथि से संबंधित अपने-अपने थाने में जाकर भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।
सभी चयनित उम्मीदवारों को रीजनल ट्रेनिंग सेंटर धनबाद में एक माह का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा एवं देश के विभिन्न राज्यों में औद्योगिक सुरक्षा, वीआईपी सुरक्षा, आईटी सेक्टर, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग एवं विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों में रोजगार प्रदान किया जाएगा।
210 total views, 1 views today