विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में करमटिया में रविदास समाज द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समाज के प्रबुद्ध जनों द्वारा मृत्यु भोज पर होनेवाले अनावश्यक खर्च पर रोक लगाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक की अध्यक्षता 18 दिसंबर को समाज सेवी मेघु रविदास एवं संचालन भीम आर्मी गोमियां के वरिष्ठ कार्यकर्ता सुरेन्द्र रविदास ने किया। इस बैठक मे रविदास समाज के दर्जनों महिलाए व पुरुषों को मृत्युभोज पर होने वाले अनावश्यक खर्च, समय की बर्बादी के बारे में जानकारी दी गई।
साथ हीं इसे बंद करने के लिए विचार-विमर्श किया गया। ततपश्चात सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि करमटिया गांव में रविदास समाज आज के बाद किसी की मृत्यु होने पर मृतक के घर कफ़न के जगह पर कुछ सहयोग राशि देनेे, आदि।
दश कर्मा के दिन शोक सभा/ श्रद्धांजलि का आयोजन करने, एकादशी एवं ब्रह्म भोज का आयोजन नहीं करने, मृतक के परिवार वाले सक्षम हो, तो बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री कॉपी, पेन, पेंसिल इत्यादि का वितरण करनेे एवं सभी प्रकार के दिखावटी आडंबर से दूर रहने की बात कही।
बैठक में मुख्य रूप से रविदास समाज के समाजसेवी रामेश्वर रविदास, राजू रविदास, यमुना रविदास, लाल मोहन रविदास, अर्जुन रविदास, चैता रविदास, रवि कुमार, दीपक कुमार रवि, सुभाष रविदास, शितल देवी, कांति देवी, उषा देवी सहित भारी संख्या में समाज के महिला-पुरुष शामिल थे।
181 total views, 1 views today