सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला (West Singhbhum District) के हद में नोवामुंडी में लोगों के बीच जागरुकता पैदा करने के उद्देश्य से टाटा स्टील अस्पताल (TATA STEEL HOSPITAL) ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर 31 मई को रैली और जागरुकता सत्र का आयोजन किया।
जानकारी के अनुसार विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर टाटा स्टील द्वारा इस वर्ष के कार्यक्रम की थीम ‘तम्बाकू : हमारे पर्यावरण के लिए खतरा’ रखी गई थी।
इस दौरान नोवामुंडी के चीफ शिरीष शेखर, चीफ मेडिकल ऑफिसर (सीएमओ) डॉ धीरेंद्र कुमार, ओएचएस डॉक्टर-इन-चार्ज एएस चटर्जी, मेडिकल सर्विसेज ओएमक्यू कंसलटेंट जेएस मांझी और प्रधानाध्यापिका साधना त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
कार्यक्रम का उद्देश्य तम्बाकू के उपयोग से होने वाले स्वास्थ्य खतरों के बारे में जागरुकता फैलाने के साथ तम्बाकू नियंत्रण पर प्रभावी उपायों की हिमायत करना था। कार्यक्रम में 150 से अधिक गणमान्य रहिवासियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर अस्पताल में कर्मचारियों और चिकित्सा कर्मियों के लिए एक जागरुकता सत्र का भी आयोजन किया गया। जहां तम्बाकू के सेवन से स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण पर इसके प्रतिकूल प्रभावों और निवारक उपायों पर चर्चा की गई।
विदित हो कि, पूरी दुनिया में 31 मई को ‘विश्व तम्बाकू निषेध दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य दुनिया भर में लोगों को सभी प्रकार के तम्बाकू के सेवन से 24 घंटे की अवधि के लिए दूर रहने के लिए प्रोत्साहित करना है।
इस वर्ष का विषय उन उपायों पर केंद्रित है, जो सरकारों और लोगों को वैश्विक तम्बाकू संकट का सामना कर स्वास्थ्य और विकास को बढ़ावा देने के लिए करना चाहिए।
184 total views, 1 views today