राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित डीवीसी मुख्यालय में बीते 10 मई को डीवीसी ईडीसीएल के साथ प्रबन्धन की त्रेमासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कई मुद्दों पर प्रबंधन के साथ सहमति बनी।
जानकारी के अनुसार डीवीसी के कार्यपालक निदेशक राकेश रंजन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रबंधन की ओर से वरिष्ठ अधिकारी डी. वी. राजन के नेतृत्व में मानव संसाधन विभाग के ए.चंद्रा, एस. नसीफा, संजीव रंजन व अन्य शामिल थे।
बैठक में पिछले वार्ता के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा की गयी। साथ ही ईडीसीएल समिति के नए प्रस्तावों को प्रस्तुत किया गया। बैठक में डीवीसी ईडीसीएल के महासचिव देवाशीष दास ने यह आश्वस्त दिलाया कि अनुसूचित जाति/जनजाति के हर संवैधानिक अधिकारों को डीवीसी प्रबंधन अपनाएगी।
त्रिमासिक बैठक के समापन के उपरांत डीवीसी ईडीसीएल के सभी सदस्य महासचिव देवाशीश दास के नेतृत्व में मेम्बर टेक्निकल से शिष्टाचार मुलाकात किया।
इस अवसर पर महासचिव देबाशीष दास, उपाध्यक्ष दीपक दास, उपाध्यक्ष जयंत विश्वास, यूनिट सचिव बीटीपीएस- रमेश कुमार, यूनिट सचिव आरटीपीएस प्रवाश मंडल, यूनिट सचिव डीटीपीएस संजय कुमार, आदि।
यूनिट अध्यक्ष एमटीपीएस असीम मंडल, यूनिट सचिव डीएसटीपीएस लिटन रॉय, यूनिट सचिव कोलकाता मिठू रॉय, यूनिट सचिव सीटीपीएस कुलजीत कुमार, यूनिट सचिव केटीपीएस सोंतोह कुमार, यूनिट सचिव हजारीबाग हरेन सरकार, यूनिट सचिव मैथन राजकुमार पासवान आदि उपस्थित थे।
100 total views, 1 views today