गांधी चौक से निकलेगा विरोध मार्च, अस्पताल चौक पर होगी विरोध सभा-बंदना
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। भाकपा-माले ने नगर निकाय चुनाव में आरक्षण के सवाल पर पटना उच्च न्यायालय के निर्णय को दुर्भाग्य पूर्ण करार देते हुए निर्णय के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जगह जगह माले द्वारा निर्णय के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनाई जा रही है।
भाकपा माले समस्तीपुर जिला स्थायी समिति सदस्य एवं ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने 7 अक्टूबर को कहा कि नगर निकाय चुनाव में पिछड़ों- अतिपिछड़ों को दिए जा रहे आरक्षण के मसले पर पटना उच्च न्यायालय का जो फैसला आया है, उसके पीछे भाजपा का हांथ है। आरक्षण को खत्म करने की भाजपाई साजिश से हम सब वाकिफ हैं।
यहाँ तक कि आरक्षण पर कई बार सुप्रीम कोर्ट भी उसकी साजिश का शिकार होता रहा है। उन्होंने कहा कि आरक्षण पर भाजपा की अड़ंगेबाजी ने नगर निकाय चुनाव को उलझाकर सभी 46 सौ प्रत्याशियों व आम जनता को भारी परेशानी में डाल दिया है।
उन्होंने कहा कि पटना उच्च न्यायालय ने ट्रिपल टेस्ट नहीं कराए जाने को आधार बनाकर आरक्षित सीटों पर चुनाव रोक दिया था। बाद में निर्वाचन आयोग ने पूरे चुनाव को ही स्थगित कर दिया। वोटिंग के 5 दिन पहले चुनाव का स्थगन बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। सुरेंद्र के अनुसार भाजपा अब अति पिछड़ों के प्रति प्रेम का ढोंग कर रही है।
नगर निकाय का यह चुनाव 2007 के प्रावधानों के अनुसार ही हो रहा था। इस आधार पर 2012 व 2017 में चुनाव हो चुके हैं। लंबे अर्से से नगर विकास विभाग की जिम्मेवारी भाजपाई मंत्रियों के ही जिम्मे रही है।
तब इसका जवाब भाजपा को ही देना होगा कि उसने अभी तक ट्रिपल टेस्ट के लिए कमीशन का गठन क्यों नहीं किया था? आज जब वह बिहार की सत्ता से बाहर है तो बौखलाहट में नगर निकाय चुनाव को स्थगित करने की उसने गहरी साजिश रचने का काम किया।
उन्होंने कहा कि आरक्षण को हर स्तर पर कमजोर करने की भाजपाई साजिश के खिलाफ भाकपा-माले व्यापक स्तर पर भंडाफोड़ अभियान चलाएगी। इसके तहत 8 अक्टूबर को गांधी चौक से विरोध मार्च निकालकर अस्पताल चौक पर सभा किया जाएगा।
उक्त कार्यक्रम में बड़ी भागीदारी दिलाने को लेकर ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र में 7 अक्टूबर को जनसंपर्क अभियान के दौरान माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने उक्त आशय की जानकारी दी।
यहां ऐपवा समस्तीपुर जिलाध्यक्ष बंदना कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 अक्टूबर को ताजपुर के गांधी चौक से निकलेगा विरोध मार्च। विरोध मार्च द्वारा अस्पताल चौक पर विरोध सभा की जाएगी। मौके पर ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, आसिफ होदा, शंकर महतो, बासुदेव राय, मो. एजाज, मो. शकील, अर्जुन कुमार समेत बड़ी संख्या में माले कार्यकर्ता उपस्थित थे।
250 total views, 1 views today