फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। अंतर्राष्ट्रीय लेवल क्रासिंग जागरूकता दिवस के अवसर पर 15 जून विभिन्न लेवल क्रॉसिंग पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जानकारी के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय लेवल क्रासिंग जागरूकता दिवस के अवसर पर इंस्पेक्टर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) बोकारो एवं एसएमआर, सुरक्षा निरीक्षक, एसएसई/पी.वे के साथ संयुक्त रूप से आरपीएफ पोस्ट बोकारो के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ जागरूकता कार्यक्रम बोकारो रेलवे स्टेशन पर आयोजित किया गया।
इस अवसर पर समपार फाटक क्रमांक- एमआर-45 तुपकडीह-राजाबेरा स्टेशनों के बीच उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान लगभग 200 यात्रियों और लगभग 100 सड़क उपयोगकर्ताओं को समपार फाटक पार करते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जागरूक किया गया। यहां सड़क उपयोगकर्ताओं के बीच पम्पलेट का भी वितरण किया गया।
370 total views, 1 views today